इससे पहले की आप अपनी रोजाना की जद्दो जहद को अंतिम समझ लें.इन तस्वीरों को गौर से देखिये..ये तस्वीरें मैंने पिछले साल के जाड़ों में इंदौर से ४०-४५ किमी की दूरी पर ली थीं।
यहाँ दरख्तों के साए में धूप लगती है
चलो यहाँ चलें और उम्रभर के लिए
न हो कमीज तो पाँवों से पेट ढक लेंगे
ये लोग कितने मुनासिब हैं, इस सफर के लिए
लुईस ग्लुक की कविताऍं
16 घंटे पहले
2 comments:
जाड़ों की तस्वीरें भीषण गर्मी ???
ek wismrit yaatri.acchi tasweer hai sir.
एक टिप्पणी भेजें