असफलताएं



असफलताएं सिर्फ़ तोड़ती नही हैं

बल्कि वो देती हैं


बहुत कुछ जोड़े रखने का साहस


हर बार हम असफल प्रेम से सीख पाते हैं


की गहन दुःख के क्षणों में मुस्कराया कैसे जाता है

इसी तरह हमारे भीतर का अवसाद

निकल कर बिखर जाता है अचानक

जब हम बीच सड़क पर फिसल जाते हैं

अनायास


ठीक ऐसे ही हम कह सकते हैं की


सबसे गहरे और अभिन्न मित्रों के बीच


सबसे मजबूत सेतु की तरह होती हैं


उनकी एक सी असफलताएं

7 comments:

Unknown ने कहा…

bahut acchi kavita...

इरशाद अली ने कहा…

bahut sunder aur sheek dane wali kawita hae.

संगीता पुरी ने कहा…

बिल्‍कुल सही कहा।

Alpana Verma ने कहा…

असफलताएं सिर्फ़ तोड़ती नही हैं

बल्कि वो देती हैं--
sahi likha hai--

chandu channel ने कहा…

aapke hisab se jindigi me kuch karna hai to pahele asfal prem karen kyya

अखिलेश चंद्र ने कहा…

Dil ko chhunewali kavita post ki hai babau. Zabardast !

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

असफलता का जब अ हटता है

तो सफलता बनता है

ता हटता है तो सफल

ओर स हटता है तो फल

तब ही खाया जा सकता है

कोई भी हो फल

पर सीताफल कच्‍चा नहीं खाया जाता

उसे पक्‍का करके पूरी के साथ खाने

का स्‍वाद, क्‍यों पानी आ गया मुंह में।