undefined
undefined
सारे धुरंधर एक साथ

मेरी मेल पर ये तस्वीर एक दोस्त ने भेजी थी। इसमें दुनिया भर की चर्चित हस्तियों को एक साथ देखा जा सकता है... आप भी पहचानना चाहेंगे....................

4 comments:

Anil Pusadkar ने कहा…

अद्भुत.

Girindra Nath Jha/ गिरीन्द्र नाथ झा ने कहा…

संदीप भाई आप चित्रों से मायने निकाल सकते हैं। जैसा अनिल कह रहे हैं कि यह अद्भूत है मैं भी कहूंगा लेकिन साथ ही इसमें छुपी कई बातों को भी कहना चाहूंगा।

आप चित्र पर ध्यान दें, गांधी और आइस्टीन के बारे में कहना चाहूंगा। आपकी पोस्ट की गई चित्र में दोनों ही साफ अलग दिख रहे हैं गांधी जमीन को देख रहे हैं तो वैज्ञानिक महोदय मुस्कान क साथ सोच में मग्न है लेकिन ठीक बगल में पुतीन भी नजर आते हैं पर हैरान-परेशान..........

Anil Kumar ने कहा…

कुछों को तो पहचान लिया है: मोहनदास गाँधी, पेले, चंगीज खान, बीथोवन, चार्ली चैपलिन, विक्टोरिया, अरस्तू, सुकरात, आइंस्टाईन, लिंकन, माओ जिदौंग, यासर अराफात, माइक टायसन, मैजिक जॉनसन, जूलियस सीज़र, ओसामा बिन लादेन, व्लादिमिर पुतिन, बिल क्लिंटन। लेकिन बुश महोदय नहीं दिखायी दिये, न ही हिटलर, और ओबामा भी नदारद हैं। गोर्बाचेव भी नहीं दिख रहे हैं। और जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी को भी भुला दिया गया है।

संदीप कुमार ने कहा…

अनिल जी हिटलर को तो मैंने ढूंढ लिया है बाएं कोने के पास पेले और चंगेज के बीच में है लेकिन बुश समेत बाकियों की तलाश मुझे भी है.........