मेरा एक सपना है


''मेरा
एक सपना है कि
मेरे बच्चे एक ऐसे समाज में रहें
जहाँ उन्हें उनकी त्वचा के रंग से नही
बल्कि उनके चरित्र से पहचाना जाए.........''
१९ जनवरी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर का ८० वां जन्मदिन था ।
तस्वीर-साभार गूगल

5 comments:

MANVINDER BHIMBER ने कहा…

बल्कि उनके चरित्र से पहचाना जाए.........
१९ जनवरी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर का ८० वां जन्मदिन था ।
तस्वीर-साभार गूगल
bahut khoob

Girindra Nath Jha/ गिरीन्द्र नाथ झा ने कहा…

संदीप, "किंग ने कहा था की मेरा एक सपना है कि मेरे चार बच्चे एक दिन ऐसे राष्ट्र में रहेंगे जहाँ उनके बारे में अंदाज़ा उनके रंग के आधार पर नहीं बल्कि उनके चरित्र को ध्यान में रखते हुए लगाया जाएगा."

जब मार्टिन लूथर किंग ने अपना भाषण दिया था तब बहुत से काले अमरीकी मतदान नहीं कर सकते थे और अमरीका में जातीय संमस्या चरमसीमा पर थी लेकिन आज जब ओबामा राष्ट्रपति पद की सपथ लेंगे तो किंग का सपना जरूर पूरा हो जाएगा ....

बवाल ने कहा…

ऐसे ख़्वाब हमेशा पूरे होते हैं।
बढ़िया पोस्ट।

mamta ने कहा…

छोटी और अच्छी पोस्ट ।

Vinay ने कहा…

याद दिलाने का शुक्रिया

---आपका हार्दिक स्वागत है
चाँद, बादल और शाम